Antyodaya Anna Yojana : भारत एक विकासशील देश है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें, तो भारत की 37 प्रतिशत आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे है, जबकि एक दूसरे अनुमान के मुताबिक़ ये आंकड़ा 77 प्रतिशत हो सकता है। देश में कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। इस स्थिति में वह अपने लिए राशन भी नहीं खरीद पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) की शुरूआत की है।
Antyodaya Anna Yojana |
अंत्योदय अन्न योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार को चुना जाता है। योजना का उद्देश्य सभी को खाद्य सुरक्षा देते हुए भूखरहित भारत का निर्माण करना है। पहले 25 किलोग्राम प्रति परिवार प्रति महीना था, उसे 1 अप्रैल, 2002 से बढ़ाकर 35 किलोग्राम प्रति परिवार प्रति महीना कर दिया गया है। गरीबी रेखा से नीचे के 50 लाख अतिरिक्त परिवारों को शामिल करके 2003-04 में अंत्योदय अन्न योजना का विस्तार किया गया था। इसमें वे परिवार शामिल किए गए थे, जिनकी मुखिया विधवा अथवा असाध्य रोगी या दिव्यांग व्यक्ति अथवा 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्ति थे और जिनकी जीविका का सुनिश्चित साधन नहीं था या जिन्हें कोई सामाजिक सनहाया प्राप्त नहीं थी।
इस लेख में आप जानेंगे
- अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana) क्या है
- योजना का उद्देश्य
- योजना के लाभ कैसे मिलेगा
- अंत्योदय अन्न योजना का लाभ
- Antyodaya anna yojana की विशेषताएं
- अंत्योदय अन्न योजना की पात्रता
- योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आवेदन की प्रक्रिया
अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana)
अंत्योदय अन्न योजना को दिसंबर 2000 में शुरू किया गया था। इस योजना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले बीपीएल (BPL) परिवारों को रियायती दर पर 2 रुपये प्रति किलो गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध कराया जाता है। अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से लाभार्थी 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल शामिल है प्राप्त कर पाएंगे।
अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य
अंत्योदय अन्न योजना को लागू करना गरीबी रेखा से नीचे की आबादी के निर्धनतम वर्ग के बीच भुखमरी को कम करने की दिशा में उठाया गया एक कदम था। एक राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण प्रक्रिया में इस तथ्य की ओर संकेत किया गया है कि देश में कुल आबादी का लगभग 5 फीसदी लोग दिन में दो वक्त के भोजन के बिना सोते हैं। आबादी के इस वर्ग को 'भुखमरी' वाला वर्ग कहा जा सकता है। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आबादी के इस वर्ग के प्रति और अधिक केंद्रित और लक्षित करने के लिए एक करोड़ निर्धनतम परिवारों के लिए दिसंबर 2000 में 'अंत्योदय अन्न योजना'(antyodaya anna yojana) शुरू की गयी थी।
अंत्योदय अन्न योजना के लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थी को 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रदान किया जाता है।
- इस योजना का लाभ देश के अंत्योदय कार्ड धारको और दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
- लाभार्थी को प्रतिमाह सस्ती कीमत पर खाद्य प्रदान किया जाता है।
- अन्त्योदय अन्न योजना मुख्य रूप से गरीबों के लिए आरक्षित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के लिए परिवार के लिए चुने गए आवेदक के परिवार को अन्त्योदय राशन कार्ड मान्यता प्राप्त करने के लिए अद्वितीय कोटा कार्ड प्रदान किया जाएगा।
- अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार कि राशन कार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगे इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है।
- अंत्योदय अन्न योजना के बाद से गरीब परिवारों के 2.50 करोड़ गरीबों को कवर करने के लिए विस्तार किया गया है।|
अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana) की विशेषताएं
अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- संबंधित पटवारी से जारी किया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
- आवेदक नामित प्राधिकारी द्वारा जारी अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए चयनित होना चाहिए।
- आवेदक के इस आशय का एक हलफनामा कि उसने पहले कोई राशन कार्ड धारण नहीं किया है।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021: Matru Vandana Yojana ऑनलाइन आवेदन
Antyodaya Anna Yojana 2021 State Wise List
अंत्योदय अन्न योजना पर एक्सपर्ट की सलाह
ये तो थी अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana) की बात। लेकिन, The Rural India पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, सरकारी योजना और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे मित्रों तक जरूर पहुंचाए। जिससे दूसरे मित्र भी अंत्योदय अन्न योजना (antyodaya anna yojana) की जानकारी प्राप्त कर सकें।
एक मिस कॉल से जान सकते हैं जनधन खाते का बैलेंस, डायल करें ये नंबर