प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी। यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है। जनधन योजना (JanDhan Yojna)में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर अपना खाता खुलवा सकते है।
PM Jan Dhan Yojana – पीएम जनधन योजना के तहत अपना खाता कैसे खुलवाऐ

प्रधानमंत्री जन धन योजना

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी। यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है। जनधन योजना (JanDhan Yojna)में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर अपना खाता खुलवा सकते है।





जनधन खाता खुलवाने के लाभ

जनधन योजना में खाते खाेलने के बाद आपको बहुत से लाभ मिलते है। इस स्‍कीम के तहत खाता खुलवाने का सबसे बडा फायदा यह होता है कि इस खाते में आप कितने रूपये भी Minimum Balance रख सकते है। दूसरे बैंको की तरह इसमें मिनिमम बैलेंस की कोई शर्त नही होती है

  • भारत के किसी भी बैंक में आप इस खाते को खुलवा सकते है।
  • खाता धारक को Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है।
  • अन्‍य बैंको की तरह जमा की गई रकम पर ब्‍याज मिलता है।
  • जनधन योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रूपये का जीवन बीमा की सुविधा दी जाती है।
  • अगर लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्‍यू हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रू का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
  • जनधन खाते को 6 महीने तक सही ढगें से चलाने वाले लाभार्थी को ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा दी जाती है।
  • ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि अगर आपके खाते में जीराे बैंलेस है तो भी आप इस खाते से 10,000 रूपये की राशि निकलवा सकते हो।
  • इस स्‍कीम में अन्‍य सरकारी लाभ जैसे Pension व Scholarship आदि का फायदा भी ले सकते है।
  • इसके अलावा दोस्‍तो जन धन खाते की मदद से आप पूरे भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज (Transfer) सकते हो।

Jan Dhan Scheme Important Points




आपको बता दे सरकार की इस योजना का उददेश्‍य देश के गरीब और कमजोर वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाना और उन्‍हें वितिय सेवाऐ प्रदान करना है।

  • स्‍कीम के तहत 10 साल के बच्‍चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन ऐसा खाता अभिभावक की निगरानी में होना चाहिए।
  • प्रति परिवार की महिला के लिए एक खाते पर 5 हजार रू की Overdraft की सुविधा दी जाती है।
  • सरकार की इस स्‍कीम में जितने भी लाभ प्रदान किए जाते है वो सभी सीधे खातेदार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
  • जनधन खाता सभी बैंकाे में पूरी तरह से फ्री में खोला जाता है।
  • 6 महिने तक सतोंष जनक रूप से खाते को चलाने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।

जनधन खाते से होने वाले लाभ (Benefits from Jan-Dhan Accounts)

जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने पर जो लाभ मिलते है वो है
  • किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवाया जा सकता है।
  • अन्‍य बैंको की तरह इस खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) का कोई शर्त नहीं होती है।
  • इस खातें पर भी अन्‍य बैंको की तरह ब्‍याज की सुविधा दी जाती है।
  • जनधन खातें के तहत 6 महिने बाद ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा मिलती है।
  • Overdraft Facility के तहत जनधन खाते से ग्राहक कभी भी 10 हजार रूपये तक की राशि निकाल सकते है।
  • साथ में जनधन खाते के तहत दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाऐ भी खाताधारक को दी जाती है।
  • इसके अलावा समय-समय पर सरकार अन्‍य सहायताऐ भी देती है जेसे वर्तमान में महिला जनधन खाताधारको को 500 रूपये दिए जा रहे है।
ऐसे में आइये जान लेते है कि स्‍कीम के तहत Account खुलवाने के लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज (Documents) चाहिए होंगे।

दोस्‍तो जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के सभी लाभ आपको हमने बता दिए है आइये अब बात करते है कि यह खाता कैसे खुलवाया जा सकता है और इसके लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए होगेे।

जनधन खाता खुलवाने के लिए दस्‍तावेजो की सूची

  • आधार कार्ड।
  • यदि आधार कार्ड न हो तो वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड में से कोई एक।
  • अगर उपर बताऐ कार्ड में वर्तमान पता नही है तो पते का स्‍व-प्रमाणित लेटर।
  • पासपोर्ट आकार की फोटो।
  • चालू मोबाइल नबंर।

स्‍कीम के तहत जनधन खाता कैसे खुलवाऐ (How to open Jan-Dhan Account Under Jandhan Scheme)



पीएम जनधन योजना (PM-Jan Dhan Yojna) के तहत जनधन खाते किसी भी बैंक की शाखा में जाकर खुलवाऐ जा सकते है। इसके अलावा बैंक मित्र के माध्‍यम से भी Jandhan Accounts खुलवाए जाते है।  जनधन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले जनधन खाते का आवेदन फॉर्म (Registration Form) डाउनलोड कर ले। किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर इसे Download किया जा सकता है। इसके अलावा आप नीचे दी गई लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
Direct Link: Download Form in Hindi / Download Form in English
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें सभी details को सही से भर ले। अब भरे हुए फाॅर्म के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज भी सलंग्‍न कर लेवे। इसके बाद अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस आवेदन फॉर्म को जमा करवाऐ। इसके बाद स्‍कीम के तहत आपका जनधन खाता खुल जाएगा।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के उददेश्‍य (Objectives of PM Jandhan Scheme)

दरअसल दोस्‍तो जैसा कि आपको पता होगा हमारे देश में बहुत से लोग अभी भी ऐसे है जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं होती है ऐसे में गरीबी में वे अपना जीवन बीताते है जिसके चलते वो बैकिगं सुविधाओ से दूर रहते है यानि कि बैंक में खाता भी नही खुलवा पाते है। ऐसे में इस स्‍कीम के तहत ऐसे सभी लोगो के खाते खाेलने एवं उन्‍हें बैकिगं सुविधाए उपलब्‍ध करवाने के उददेश्‍य से पीएम मोदी जी द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी।
तो इस प्रकार ऐसे लोग जिनके पास जनधन खाता नही होता है वे पीएम जनधन योजना (PM Jandhan Yojana) के अन्‍तर्गत अपना जनधन खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा पीएम जनधन योजना की अधिक जानकारी के लिए आप एक बार योजना की अधिकारीक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर भी विजिट करे।