PM आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – PM Awas Yojna Online Registration 2024
PM Awas Yojana Online Application Form 2024
Pradhan Mantri Awas Scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna Online Registration) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्धारा वर्ष 2015 में इस योजना की शुरूआत की गई थी।
यह एक सरकारी योजना है जिसका लक्ष्य है कि सभी लोगो के पास अपना खुद का घर हो। ऐसे लोग जो खुद का घर बनाने में असमर्थ होते है उन्हें स्कीम के तहत अपना घर बनाने के लिए होम लोन (Home Loan) पर सब्सिडी (Subsidy) की सुविधा दी जाती है। पीएम आवास योजना यानि कि PMAY Scheme के तहत लोन 3 श्रेणियो के आधार पर दिया जाता है।
- मध्य आय वर्ग श्रेणी (Middlle Income Group – MIG)
- कमजोर आय वर्ग श्रेणी (Lower Income Group – LIG)
- आर्थिक पिछडा वर्ग श्रेणी (Economically Weaker Section – EWS)
सभी श्रेणियो की सालाना इनकम, Interest Subsidy, Loan की समय सीमा और सब्सिडी की रकम की शर्तो के लिए नीचे दी गई इमेज पढे।
Pradhan Mantri Awas Yojana CLSSPMAY Online Apply (ऑनलाइन आवेदन)
अगर आपने अभी तक पीएम आवास योजना के लिए आवेदन नही किया है।
तो आप हमारे द्धारा बताए गए Steps को फाेलो करके PMAY के लिए आवेदन (PM Awas Yojna Online Registration) कर सकते है एवं योजना का लाभ ले सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले PM Awas Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। आप इस Link पर भी क्लिक कर सकते है https://pmaymis.gov.in/
|
PMAY Official Website Home Page: Citizen Assessment |
स्टेप 2. इसके बाद एक “Check Aadhaar/Virtual ID No. Existence” नाम से एक नई विण्डो खुल जाएगी जैसा नीचे इमेज में देख सकते है।
- यहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे – “Aadhaar Or Virtual ID”, “Name As per Aadhar Card”
- पहले आप्शन में अपना आधार नबंर भरे एवं दूसरे में आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार भरना है।
- अगर आपका नाम आधार कार्ड से अलग होगा तो आगे फॉर्म नही खुलेगा।
- दोनो कॉलम में सही जानकारी भरने के बाद “Check” पर क्लिक करे।
PMAY: Check Aadhaar/ Virtual ID No. Existence |
स्टेप 3. Check पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का फाॅर्म (PMAY Form) ऑनलाइन खुल जाएगा।
- फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल, नाम, पता, मोबाइल नबंर, ई-मेल एवं अन्य सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
- अगर आपको स्वंय फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती है या फिर समझ नही आता है।
- तो इस स्थिति में आप अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (CSC) पर जाकर भी आवेदन करवा सकते है।
- एक बार जब आप सभी कॉलम भर ले उसके बाद सबसे लास्ट में कैप्चा कोड भरकर “Save” पर क्लिक करे।
पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म |
- तो इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवेदन का एप्लीकेशन नबंर मिल जाएगा।
भरे हुए फॉर्म का स्टेटस कैसे देखे [Application Status]
पीएम आवास योजना का फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन संख्या की मदद से इसका “Print Out” निकाल लेवे।
- इसके अलावा आपने जो आवेदन किया है आप उसका स्टेटस “Status” भी चैक कर पाएगें।
- स्टेटस देखने के फिर से आवास योजना की वेबसाइट पर जाऐ।
- इसके बाद होम पेज में Citizen Assessment में “Track your Assessment Status” पर क्लिक करे।
- अब आप 2 तरह से स्टेटस देख सकते है।
- पहला अपना नाम, पिता का नाम व मोबाइल नबंर की मदद से एवं दूसरा आई डी की मदद से।
- आप अपने हिसाब से कोई भी तरीके से अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते है।
PMAY Assesment Form Tracking Window |
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
एक बार जब आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर देंगे। उसके बाद यदि आप इस योजना के तहत योग्य पाए जाते है तो आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा। आपको योजना का लाभ मिला है या नही, यह जानने के लिए आप पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है। यदि आप Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ लेना चाहते है या फिर इसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो ऐसे में आवेदन करने से पूर्व अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य विजिट करे। |