मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण Jeevan Shakti Yojana

घर बैठे करें कमाई, 'जीवन शक्ति योजना' से जुड़ कर महिलाएं शुरू कर सकती हैं अपना कारोबार

आज हम आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगार महिलाएं सूती कपड़े के मास्क बनाकर ₹11 प्रति मास्क की दर से राज्य सरकार को बेच सकेंगी। इससे उनके परिवार की एक तरह से आर्थिक सहायता ही होगी और लोगों को सस्ते दर पर मास्क भी मिल जाएंगे। जिससे प्रदेश वासियों को कोरोना वायरस से लड़ने में आसानी होगी। यह मास्क ना केवल कोरोनावायरस के इंफेक्शन को फैलने से बचाएगा वही इससे लोगों का जीवन भी सुरक्षित होगा और इसके साथ ही घर बैठी बेरोजगार महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा।

जीवन शक्ति योजना क्या है ?- Jeevan Shakti Yojana


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 अप्रैल 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवन शक्ति योजना की घोषणा की इस योजना के अंतर्गत शहर में रहने वाली बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा जिसमें उधमी महिलाएं मास्क सीकर सीधे प्रदेश सरकार को बेचेंगी और प्रदेश सरकार ₹11 प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। भुगतान की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इससे कोरोना वायरस के इंफेक्शन से जूझ रहे  प्रदेश की जनता को जागरूक भी किया जा सकेगा और प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत भी हो सकेंगी।

Jeevan Shakti Yojana Apply



इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रदेश की गरीब महिलाओं को इस योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो एक ऑनलाइन प्रक्रिया है रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उधमी महिलाओं को इस पोर्टल का एक user-id और पासवर्ड दे दिया जाएगा जो उनके बैंक अकाउंट खाते से लिंक होगा इसके बाद प्रदेश की शहरी महिलाएं मास्क बनाकर राज्य सरकार को बेच सकेंगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही प्रदेश के लोगों को सस्ते मास्क भी उपलब्ध हो जाएंगे।

जीवन शक्ति योजना का उद्देश्य


मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का मुख्य उद्देश कोरोना संकट में शहरी बेरोजगार महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न कराना है। क्योंकि कोरोनावायरस लाॅक डाउन संकट के चलते रोजगार बिल्कुल बंद हो गया है और लोगों के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है ताकि प्रदेश की बेरोजगारी को दूर किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत उद्यमी महिलाएं इसके पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और उसके बाद मास्क बनाने का कार्य शुरू करें मास्क प्रदेश सरकार खुद खरीदेगी और एक मास्क के बदले उधमी महिला को ₹11 दिए जाएंगे है पैसे सीधे उसके अकाउंट में आएंगे।

MP Jeevan Shakti Yojana के लाभ



  • इस योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगार महिलाएं सूती कपड़े के मास्क बनाकर ₹11 प्रति मास्क की दर से राज्य सरकार को बेच सकेंगी |
  • यह मास्क बेच कर महिलाओ को रोजगार मिलेगा और वह अच्छी आमदनी अर्जित कर पायेगी |
  • यह मास्क ना केवल कोरोनावायरस के इंफेक्शन को फैलने से बचाएगा वही इससे लोगों का जीवन भी सुरक्षित होगा |
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की गरीब बेरोजगार महिलाओ को प्रदान किया जायेगा |
  • जीवन शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य की बेरोजगार महिलाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • इस योजना के तहत राज्य की महिलाएं जितने भी मास्क बनाएंगी वे सारे मास्क सरकार खरीदेगी. राज्य सरकार इन मास्क को खरीदने के बदले महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी |
  • यह योजना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की है, इसलिए इसका फायदा केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा. शहर में रहने वाली महिलाओं को प्रमुखता दी गई है. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार नंबर और बैंक खाता जरूर होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं हेल्पलाइन या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन या कोई और जानकारी के लिए आप मास्क हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं |
  • जीवन शक्ति योजना में अब तक 10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. और अब तक 5 लाख मास्क तैयार हो चुके हैं |


जीवन शक्ति योजना के लिए पात्रता



  • महिलाओं का मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। 
  • शहरी महिला होना अनिवार्य है।
  • महिलाओं को पास सिलाई मशीन होना अनिवार्य है।
  • कपड़े सीने आना चाहिए। ताकि अच्छे मास्क सी सकें।
  • बैंक अकाउंट होना अनिवार्य।


मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के दस्तावेज़



  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो


जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 


जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।


  • इसके लिए सबसे पहले जीवन शक्ति योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा लिंक यह है
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस पोर्टल का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस पर आपको ‘महिला उद्यमी पंजीयन करें‘ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक फोर्म खुल कर आएगा उस पर सबसे पहले फोन नंबर लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें।
  • मोबाइल नंबर लिखने के बाद इसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी लिखकर अपना अकाउंट वेरीफाई करना है।
  • अब आधार कार्ड संख्या लिखनी है।
  • इसके बाद महिला उद्यमी को अपना नाम, पति का नाम, जन्मतिथि, स्थाई पता, और अपना वार्ड क्रमांक लिखना है।
  • इसके बाद महिला उद्यमी को अपनी क्षमता का विवरण यानी की प्रति माह कितने मास्क बना सकती हैं लिखना पड़ेगा।
  • अब बैंक खाते से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी जैसे बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • फोर्म के अंत में सत्यापन की घोषणा करनी होती है यह कि मेरे द्वारा जो भी जानकारी दी गई है वह सब सत्य है और जानकारी गलत होने पर मेरा रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा सकता है इसके बाद “आई एक्सेप्ट” के निशान पर क्लिक करके सबमिट बटन दबाना होगा।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपके फोन नंबर पर s.m.s. द्वारा इस पोर्टल की आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा।


हेल्पलाइन नंबर


पंजीकरण में कोई परेशानी होने पर आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0755 – 2700800 पर कॉल भी कर सकते हैं कॉल करने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।

महत्वपूर्ण डाउनलोड



नए कारोबार को जगह
कोरोना संकट ने दो नए कामों को बाजार एक बड़ी जगह दी है, मास्क और सैनिटाइजेशन की. आज तमाम लोग घरों में मास्क (Mask Making) बनाकर पैसा कमा रहे हैं और सैनिटाइजर बनाने की भी इडस्ट्री तेजी पनप रही है.


कोरोना काल में नया उद्योग
सरकार कोरोना काल में पैदा हुई मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ी मांग को देखते हुए इनसे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दे रही है.

मास्क की डिमांड
लोगों को सस्ती दर पर मास्क मिलें इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojana) शुरू की है. इस का मकसद देश में बढ़ती हुई मास्क की मांग के चलते लोगों को इसे कम कीमत पर मुहैया कराना है.

घर बैठे पैसा कमाएं
खास बात ये है कि यह योजना महिलाओं के लिए बड़े काम की साबित हो रही है, क्योंकि इस योजना की पूरी जिम्मेदारी महिला कारोबारियों को सौंपी जा रही है. इससे महिलाएं घर पर रहकर ही पैसा कमा रही है. महिलाएं मास्क बनाने का काम शुरू करके घर बैठे हजारों रुपये की कमाई कर सकती हैं.

जीवन शक्ति योजना
इस योजना का मकसद लोगों को मास्क मुहैया कराना है. लेकिन, इस योजना से मध्य प्रदेश सरकार ने मास्क बनाने का काम महिलाओं को दिया गया है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

केवल सूती कपड़े के मास्क
जीवन शक्ति योजना में इस बात का निर्देश दिया है कि महिलाएं केवल सूती कपड़े के मास्क ही बनाएंगी. सरकार ने मास्क की कीमत 11 रुपये तय की है.

सरकार खरीदेगी मास्क
महिलाएं जितने भी मास्क बनाएंगी वे सारे मास्क सरकार खरीदेगी. राज्य सरकार इन मास्क को खरीदने के बदले महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी.

कौन ले सकता है फायदा
यह योजना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की है, इसलिए इसका फायदा केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा. शहर में रहने वाली महिलाओं को प्रमुखता दी गई है. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार नंबर और बैंक खाता जरूर होना चाहिए.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
जीवन शक्ति योजना के लिए महिलाएं हेल्पलाइन या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन या कोई और जानकारी के लिए आप मास्क हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं.

10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन
जीवन शक्ति योजना में अब तक 10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. और अब तक 5 लाख मास्क तैयार हो चुके हैं.

200 मास्क बनाने का ऑर्डर
यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महिला को पहली बार 200 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया जाता है. मास्क बनाने के तरीके के बारे में एक वीडियो लिंक भी दिया जाता है. जिसे देखकर महिलाएं मास्क बनाना सीख सकती हैं.

11 रुपये प्रति मास्क
अब इन 200 मास्क को नगर निगम या नगर निकाय के सप्लाई ऑफिसर के ऑफिस में जमा करना होता है. यहां मास्क की क्वालिटी की जांच की जाती है. क्वालिटी सही पाई जाने पर मास्क का अगला ऑर्डर दिया जाता है. इन 200 मास्क का 11 रुपये प्रति मास्क के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है.

रेगुलर इनकम का इंतजाम
आगे का ऑर्डर आपकी क्षमता के मुताबिक दिया जाता है. इस तरह आप इस योजना से जुड़ कर रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.