पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2024

पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration Process 2024 – ऐसे करे पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | How to apply for PM Kisan Scheme | PM Kisan Scheme Registration Process | PM Kisan yojna Ke liye Aavden Kaise Kare, PM Kisan Scheme Latest news 2024




देश के किसानों की हालत कितनी खराब है यह तो हम सभी जानते हैं, सूखा, बाड़ कटाई के समय बरसात ऐसे में बहुत से किसान आर्थिक मार से जूझते दिखाई देते हैं, ऐसे ही किसानों के लिए, केद्र सरकार द्वारा साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी । इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया था।

इस योजना से 12 करोड़ किसानों की मदद की जाएगी। इस योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। PM Kisan Samman Nidhi Yojana  में पंजीकरण कराने की पूरी प्रक्रिया और योजना से जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको इस लेख के जरिए देंगे, तो हमारे इस लेख पर बने रहिए।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan) Apply Online | किसान पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024

क्या है PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना देश के लघु और सीमांत किसानो को आर्थिक लाभ देने के लिए किया गया था। इस योजान के तहत लाभार्थियों को 6000 रूपए की सालाना मदद की जाएगी। योजना से मिलने वाली रकम तीन किश्तो में दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को होगा। योजना का लाभ 14 करोड़ से ज्यादा किसान उठा सकते हैं।

सरकार द्वारा योजना का लाभ सीधा आवेदक के खातो में पंहुचाया जाएगा। बीते वर्ष यानी 2019 में इस योजना का बजट 75000 हजार करोड़ रूपए था, जबकि इस साल इस योजना के बजट को घटा कर 60000 हजार करोड़ कर दिया गया है, इसके पीछे का कारण यह है कि कुछ राज्यों ने इस योजना को लागू नहीं किया।

किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य


आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा छोटे और सीमांत किसान ही है, अक्सर मौसम की मार पड़ जाने या जरूरी सुविधाओं के चलते इनकी फसल खराब हो जाती है, जिसके चलते इन लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी किसी आर्थिक समस्या में देश का किसान न आए यही इस योजना का उद्देश्य है।

नई घोषणा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 2024


17 वा लोक सभा इलेक्शन जीतने के बाद दूसरी बार बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मोदी 2.0 रणनीति के तहत घोषणा की कि अब प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी बड़े छोटे सीमांत किसानों को सम्मिलित किया जाएगा| मोदी सरकार द्वारा योजना के कवरेज को बढ़ाया गया है तथा अब देश के सभी किसान जिनके पास 1 हेक्टेयर 2 हेक्टेयर 3 हेक्टेयर 4 हेक्टेयर 5 हेक्टेयर इत्यादि कितनी भी खेती की जमीन है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए तथा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र माने जाएंग|

पीएम किसान योजना के लाभ


  • देशके इच्छुक लाभार्थी घर बैठे ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं।
  • लाभार्थीकिसानो को 6000 रूपए सालाना 2000 रूपए की बराबर किश्तो में सीधा बैंक खाते में वितरित किए जाएंगे।
  • योजनाके जरिए किसानों की आजीविका सुधारने में मदद मिलेगी।
  • योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपए सालान दिए जाएंगे

इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ


  • इस योजना का लाभ किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं होगा जो किसी मंत्री पद पर हो या रह चुका हो। साथ ही अगर कोई व्यक्ति भारत सरकार को टैक्स देता है तो वह भी योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।
  • ऐसा व्यक्ति जो रिटायर हो चुका है और 10000 हजार या उससे ज्यादा पेंशन लेता है। वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता
  • इसकेअलावा, कोई डॉक्टर इंजीनियर, आर्किटेक, और किसी तरह के प्रोफेशनल डीग्री है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • म्यूनसिपल कॉरपोरेशन के मेयर या पूर्व मेयर भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता एंव दस्तावेज | PM Kisan Eligibility


  • पहले इस योजना में केवल 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ को शामिल किया जाता था, लेकिन अब इस योजना में सभी किसानो को शामिल कर लिया गया
  • जमीन के कागजात होने अनिवार्य हैं, (खसरा, खतौनी)
  • योजना में आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता पासबुक, और पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan Apply Online 2024 | किसान सम्मान निधि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म @pmkisan.gov.in

  • सबसेपहले आपको इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विक्लप दिखाई देगा, उस पर जाने के बाद आपको NEW FARMER REGISTRATION के विक्लप पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विन्डो खुल जाएगी, जिसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा। फिर आपको क्लिक हेयर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएंगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कराया जा रहा है तो लिखा होगा कि ‘RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL’इसपर आपको YES करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को पूरा भरना होगा। ध्यान रहे सभी जानकारी सही से भरी गई हो। जानकारी भरने के बाद आपको सेव करने के विक्लप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे जमीन के दस्तावे जो से संबंधित जानकारी भरी होगी। इसमें खसरा नंबर और खाता नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेव के विक्लप पर क्लिक करना होगा, और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रिफरेन्स नंबर संभाल कर रखें

पीएम किसान हेल्‍पलाइन नबंर (PM-Kisan Helpline Number)


यदि आपने PM Kisan Samman Nidhi Scheme के लिए आवेदन किया है एवं किसी भी कारणवश आपको योजना का लाभ लेने में कोई दिक्‍कत आती है तो आप बे‍झिझक पीएम किसान हेल्‍पलाइन नबंर (PM-Kisan Helpline No.) पर सपंर्क कर सकते है एवं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

  • PM Kisan Helpline Number: 155261
  • Toll Free Number: 1800115526
  • Direct Phone Number. – 0120-6025109
  • PM Kisan Helpdesk Email ID: pmkisan-ict@govt.in