मोबाइल से ऐसे चैक करे – उज्जवला, जनधन या किसान योजना का पैसा अकांउट में आया है या नही
मोबाइल से ऐसे चैक करे – उज्जवला, जनधन या किसान योजना का पैसा अकांउट में आया है या नही: हैलो दोस्तों, जैसा कि आपको पता ही होगा कि सरकार द्धारा 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में देश के गरीब एवं मजदूर वर्गो को सरकार आर्थिक सहायता दे रही है। यानि कि विभिन्न योजनाओ के तहत लोगो के बैंक खाते में पैसे भेज रही है।
ऐसे में हम आपको बता रहे है कि इन सभी योजनाओ का पैसा या फिर सब्सिडी (Subsidy) आपके खाते में आई है या नही, इसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी चैक कर सकते है। जी हां आप अपने मोबाइल से इन सभी योजनाओ के तहत ट्रांसफर किए गए पैसो की जानकारी चैक कर सकते है। इससे पहले आइये आपको बता दे कि सरकार किन-किन योजनाओ के तहत पैसे/सब्सिडी भेज रही है।
इन योजनाओ के तहत भेजे गए पैसे
दोस्तो लॉकडाउन की समस्याओ से गरीबों को बाहर निकालने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओ के तहत आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। जिन योजनाओ के तहत हाल में लोगो को पैसे भेजे गए है आइये इनके बारे मे थोडा जान लेते है
- PM किसान योजना के तहत हाल ही में लाभार्थी किसानो के खातो में 2000 रूपये की पाचंवी किस्त भेज दी गई है।
- किसान योजना के तहत किसानो को 6 हजार रूपये सालाना 2-2 हजार रूपये कि किस्तो के रूप में दिए जाते है।
- इसके अलावा जनधन योजना में शामिल लाभार्थियों को 3 महिनों तक 500-500 रूपये की किस्त भेजने का ऐलान किया गया है।
- ऐसे में हाल में जनधन योजना के तहत महिला खाताधारको को 500 रूपये की पहली किस्त खातों में भेज दी गई है।
- पीएम उज्जवला योजना के तहत शामिल लोगो को 3 महिनो के लिए फ्री में 3 LPG गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी।
- जिसके तहत पहले महिने की Subsidy लाभार्थियों के खातो में भेज दी गई है।
ऐसे चैक करे खाते में पैसे आए या नही
दोस्तो आपके खाते में इन योजनाओ के तहत पैसे आए है या नही, यह जानने के लिए आपको नीचे बताऐ निर्देशों को फाेलो करना है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सरकार का अधिकारीक पाेर्टल PFMS (Public Financial Management System) खुल जाएगा।
- इसके बाद मैन्यू बार में आपको Know your payments के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपको 3 ऑप्शन मिलेगें – बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड।
- यहा सबसे पहले आपको अपने बैंक का नाम भर देना है।
- इसके बाद बैंक की खाता संख्या को भी दर्ज कर देना है।
- सबसे लास्ट में आपको दिए गए कैप्चा कोड (Captcha code)को भरकर Search के बटन पर क्लिक करना है।
योजना का लाभ मिला या नही
दोस्तो Search के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा रिकॉर्ड ओपन हो जाएगा। इसमे आपको पता लग जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए है या नही। और अगर आपके खाते में पैसे डाल दिए गए है तो इसकी जानकारी भी मिल जाएगी कि किस येाजना के तहत आपके खाते में पैसे भेजे गए है।
इस प्रकार आप सरकार की किसी भी योजना के तहत आपके खाते में भेजे जा रहे पैसो या फिर सब्सिडी की डिटेल बडी आसानी के साथ चैक कर सकते है। तो उम्मीद करते है आज की जानकारी आपके काम आई होगी। धन्यवाद।